Religion and Culture / धर्म और संस्कार

सरयू नदी में मिला 30 किलो ग्राम का चांदी का शिव लिंग पुलिस ने लिया कब्जे में थाने में लोगों ने किया दर्शन पूजन अर्चन हर हर महादेव के उद्घोष से गुजा थाना परिसर

सरयू नदी में मिला 30 किलो ग्राम का चांदी का शिव लिंग पुलिस ने लिया कब्जे  में थाने में लोगों ने किया दर्शन पूजन अर्चन हर हर महादेव के उद्घोष से गुजा थाना परिसर ,उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ  थाना दोहरीघाट स्थित मातेश्वरी धाम के निकट सरयू नदी के किनारे से 30किलो ग्राम चांदी का शिव लिंग निकला। शिव लिंग लेकर लोग मेला राम बाबा मंदिर पहुंचे यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक किया गया वहीं सुचना पाकर पहुंची पुलिस शिव लिंग को दोहरीघाट थाने ले आई इसके बाद थाने में दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की कतार लग गई देर शाम तक थाना दोहरीघाट में हर हर महादेव के उद्घोष गुजते रहे वहीं शनिवार को दिन में राम मिलन साहनी मातेश्वरी घाट के समीप सरयू नदी तट पर गया था और स्नान करते समय नदी में उसे कुछ ठोस पदार्थ दिखा जिसमें बालू में उसने खोदाई शुरू की तो उसे गोलाकार कुछ दिखाई देने लगा इससे वह भयभीत हो गया और उसने मछली मार रहे व नदी के तट पर रहे मल्लाह लोगों को बुलाया उसके बुलाने पर रामचन्द्र निषाद व दिनानाथ निषाद आए दोनों ने आगे भी खोदाई की इसके बाद डेढ़ फीट लंबा व एक फीट चौड़ा चांदी का शिव लिंग बालू से निकला शिव लिंग को श्याम बाबा, प्रदीप कुमार पांडेय,व आंनद कुमार पांडेय ने रुद्राभिषेक किया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई सुचना पाते ही मौके पर एस आई केशव राम यादव, कांस्टेबल हरिकेश, आशीष कुमार पहुंचे और शिव लिंग को दोहरीघाट थाने लाए थाने में चांदी के शिव लिंग की सुचना पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और भीड़ शिव लिंग दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी जिसमें थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नदी से चांदी के शिव लिंग मिलने की जांच कि जायेगी यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है निर्देश क्रम में आगे की कार्यवाही की जायेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh