Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

पुलिस मीडिया सौहार्द को मिली नई उड़ान

आजमगढ़। जनपद में रविवार को पुलिस–मीडिया संबंधों को नई ऊंचाई देने वाला ऐतिहासिक दिन रहा। सुखदेव पहलवान स्टेडियम में पुलिस और मीडिया कर्मियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें रोमांच, खेल भावना और सौहार्द का बेहतरीन संगम दिखाई दिया। आयोजन के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक (आजमगढ़ परिक्षेत्र) सुनील कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार रहे।
मैच का शुभारंभ DIG सुनील कुमार सिंह ने किया। टॉस से लेकर पहली गेंद तक उत्साह का ऐसा माहौल था जिसने मैदान में मौजूद हर दर्शक को रोमांच से भर दिया। खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद पत्रकारों और पुलिसकर्मियों ने पूरे मैच का भरपूर आनंद लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहाकि “यह मैत्री क्रिकेट मैच सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि संबंधों को मजबूत करने की सकारात्मक पहल है। इससे पुलिस और मीडिया के बीच सहयोग, विश्वास और संवाद को नई दिशा और नई ऊर्जा मिली है।”
पुलिस इलेवन का तूफानी प्रदर्शन
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पुलिस एकादश ने महज़ 16 ओवर में 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज़ों ने शानदार शॉट्स खेलते हुए दर्शकों को कई बार तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया।
मीडिया इलेवन का दमदार जवाब
जवाब में मीडिया इलेवन ने भी बेहतरीन खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया। एक-एक रन के लिए संघर्ष करते हुए मीडिया टीम ने 193 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य से 18 रन पीछे रह गई। हालांकि, टीम का जुझारूपन दर्शकों को खूब पसंद आया।
पुलिस टीम 18 रन से विजयी
कड़े मुकाबले के बाद पुलिस एकादश ने यह मैच 18 रनों से जीत लिया। मैच के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले ताबड़तोड़ चौके-छक्के, विकेटों की झड़ी और खिलाड़ियों की ऊर्जा ने मैच को दर्शकों के लिए यादगार बना दिया।
सहभोज में दिखा सौहार्द का अनूठा दृश्य
मैच समाप्ति के बाद खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत किया गया।विजेता ट्रॉफी पुलिस एकादश को प्रदान की गई। मीडिया इलेवन के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच पर दोनों टीमों की तस्वीरें सौहार्द और सकारात्मक सहयोग का प्रतीक बनीं। मैच के बाद आयोजित सहभोज में पुलिस अधिकारी, पत्रकार और खिलाड़ी एक ही पंक्ति में बैठकर भोजन करते नज़र आए। माहौल पूरी तरह मैत्रीपूर्ण और आनंदमय रहा। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एसके सत्येन सचिव रवि सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh