मनीषा कोइराला ने नेपाल से दिखाई खून से सने जूते की फोटो, हालत देख सिहर जाएंगे, कहा- जनता का जवाब गोलियों से मिला
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने नेपाल में प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाई है और इसे देश के लिए 'काला दिन' बताया है। उनका ये कमेंट Gen Z के प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए घातक उपद्रव के बाद आया है, जो नेपाल सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने के बाद हुआ। ये जेनरेशन विरोध में सड़कों पर उतर आई है।
नेपाली मूल की मनीषा कोइराला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खून से सने जूते की एक तस्वीर नेपाली भाषा में एक मैसेज के साथ शेयर की। अनुवादित पोस्ट में लिखा था, 'आज नेपाल के लिए एक काला दिन है। जब जनता की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से दिया जाता है।'
मनीषा कोइराला ने नेपाल पर किया पोस्ट
सोमवार को काठमांडू में संसद के पास प्रदर्शनकारियों पर नेपाली सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कम से कम 20 लोग मारे गए और 250 से ज्यादा घायल हो गए। डिजिटल विरोध के रूप में शुरू हुए ये विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली द्वारा 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने के फैसले के बाद भड़के थे। इस कदम को भ्रष्टाचार के बढ़ते आरोपों के बीच विरोध को दबाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।


















































Leave a comment