Crime News / आपराधिक ख़बरे

आजमगढ़: प्राथमिक विद्यालय हथिया में शिक्षक का मीडिया से दुर्व्यवहार, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

आजमगढ़।शहर से सटे प्राथमिक विद्यालय हथिया में तैनात सहायक शिक्षक तरुणेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह का मीडिया से दुर्व्यवहार सामने आया है। समाचार संकलन के दौरान शिक्षक के कथित धमकी भरे व्यवहार ने न केवल शिक्षक समाज की गरिमा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि विद्यालयी संस्कारों को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा की है। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (BSA) राजीव कुमार पाठक ने विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।

विद्यालय में बच्चे मौजूद, शिक्षक नदारद

चेतना के संवाददाता के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे जब प्राथमिक विद्यालय हथिया पहुंचे, तो विद्यालय में बच्चे मौजूद थे, लेकिन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में करीब 10:15 बजे खंड शिक्षाधिकारी दिनेश वर्मा को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई।

सूचना के बाद करीब 10:30 बजे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदुमति विद्यालय पहुंचीं। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी ने उन्हें फोन कर मीडिया की मौजूदगी की सूचना दी थी।

समाचार संकलन में बाधा, धमकी का आरोप

इसी दौरान विद्यालय परिसर में पहुंचे एक युवक ने स्वयं को सहायक शिक्षक तरुणेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह बताते हुए समाचार संकलन में बाधा डाली। आरोप है कि शिक्षक ने संवाददाता से धमकी भरे लहजे में कहा—

“पूरा शहर जानता है कि मैं रिंकू सिंह हूं, यहां से चले जाओ, नहीं तो गंभीर परिणाम होंगे।”

विद्यालय परिसर से न जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई।

‘आका’ को फोन, फिर बदला रवैया

बताया जाता है कि इसके बाद शिक्षक ने किसी कथित ‘आका’ को फोन कर शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही चेतना का नाम सामने आया, उन्हें फटकार लगाई गई, जिसके बाद उनके तेवर नरम पड़े। इस दौरान संवाददाता ने शिक्षक की बात जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से भी कराई, लेकिन शिक्षक न तो उनकी बात सुनने को तैयार दिखे और न ही अपने व्यवहार में तत्काल सुधार किया।

हालांकि, बाद में शिक्षक कथित तौर पर अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त करते नजर आए।

शिक्षक के आचरण पर उठे सवाल

पूरे घटनाक्रम ने यह गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शिक्षक का आचरण ऐसा होना चाहिए, और क्या धमकी व दुर्व्यवहार के जरिए बच्चों को सही संस्कार और शिक्षा दी जा सकती है।

बीएसए बोले— जांच के बाद होगी कार्रवाई

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार पाठक ने कहा कि विद्यालय परिसर में शिक्षक द्वारा मीडिया से दुर्व्यवहार का मामला गंभीर है।

उन्होंने कहा कि फोन पर बात होने के बावजूद चौथे स्तंभ के साथ इस तरह का व्यवहार शिक्षक की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगाता है।

बीएसए ने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh