एन आई सी में हुआ कला विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेला का आयोजन - पुरस्कृत किये गये विद्यार्थी
कादीपुर सुल्तानपुर । नेशनल इंटर कालेज में गुरुवार को कला विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण मिश्र ने कहा कि विज्ञान और कला मानवीय विकास के आधार हैं । इसके बलबूते हम दुनिया में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए संत तुलसीदास पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इन्दुशेखर उपाध्याय ने कहा कि रचनात्मकता प्रगति का आधार है। विद्यार्थी अपने रचनात्मक कौशल से जीवन में आगे बढ़ते हैं।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल और अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन अजय बहादुर सिंह व आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ के.डी. सिंह ने किया।
समारोह को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान,राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि , खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार, एडवोकेट रमाकांत बरनवाल, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ शिव हर्ष सिंह,प्रेम नरायण सिंह, पूर्व प्रधान भीम सिंह , विकास पाण्डेय विपुल,आलोक पाण्डेय,आशीष मिश्र उर्वर , विजय सिंह,आदि ने सम्बोधित किया।
वरिष्ठ साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, चंद्र देव दूबे , जगदीश सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों ने कला , विज्ञान, वाणिज्य और साहित्य से सम्बंधित विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। साथ ही विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।


















































Leave a comment