Education world / शिक्षा जगत

भौगोलिक अध्ययन पर देहरादून गये विद्यार्थी लौटे

  - राणा प्रताप पीजी कालेज के विद्यार्थियों ने किया पहाड़ी क्षेत्रों का भ्रमण 
  सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय भूगोल विभाग के एम.ए. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का दल गुरुवार को देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण कर वापस लौटा।
यह जानकारी देते हुए भ्रमण प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 
भ्रमण के दौरान लगभग चालीस विद्यार्थियों के समूह ने देहरादून एवं मसूरी क्षेत्र की स्थलाकृति, जलवायु, प्राकृतिक
संसाधनों, पर्यटन विकास तथा मानव–पर्यावरण अंतःक्रिया का प्रत्यक्ष अध्ययन किया।
  सह प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक शुक्ल ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण ने विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया है। इससे छात्र छात्राओं में भौगोलिक अवधारणाओं की स्पष्ट समझ विकसित हुई है और उनका अध्ययन अधिक प्रभावी बना है।
छात्रा अंतिमा शुक्ल, सौम्या शुक्ल व संध्या तिवारी ने कहा कि देहरादून एवं मसूरी भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। इनका अध्ययन हमारे लिए अत्यंत लाभकारी है। शैलेश कुमार, अंकित यादव व अभिनव ओझा ने बताया कि इस भ्रमण से हमारे अंदर अनुसंधान एवं विश्लेषण की प्रवृत्ति विकसित हुई है।
मोहम्मद सलमान, वारिस व शबनम बानो ने इस शैक्षणिक भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक बताया।
शैक्षणिक भ्रमण में करिश्मा भारती , जागृति सिंह, मधू पाण्डेय, दीपा मौर्य, प्रीति पाठक , सृष्टि सिंह, सुष्मिता तिवारी,विशाल गौड़, अखंड प्रताप सिंह , राधेकृष्ण आदि विद्यार्थी शामिल रहे।

Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh