अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
दीदारगंज -आजमगढ़ । तहसील बार एसोसिएशन मार्टीनगंज में बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया और विरोध प्रदर्शन जताते हुए तहसील के एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जिसमें अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक एसडीएम न्यायिक सुनील कुमार धनवंता का जब तक दूसरी जगह तबादला नहीं हो जाता तब तक न्याय कार्य से हर न्यायालय के अंतर्गत प्रतिभाग अधिवक्ता नहीं लेंगे मार्टीनगंज बार संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद व संचालन मंत्री अमरनाथ यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया मुख्यमंत्री को संबोधित तहसीलदार अंजू यादव को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा गया की मनमानी तरीके से बिना पक्ष विपक्ष को सुने हुए एसडीएम न्यायिक सुनील कुमार धनवंता ने न्याय की मर्यादा तोड़ी जिसे लेकर काफी आक्रोश है वहीं पर अधिवक्ताओं का यह भी कहना है कि 23 जनवरी के शोक प्रस्ताव के बावजूद न्यायालय चलाने को लेकर तहसील में अधिवक्ता सहित अधिकारियों की अनबन शुरू हुई जिसके कारण न्याय प्रभावित हुआ है वहीं पर धरना प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अंजू यादव को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है वहीं पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने भ्रष्ट प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि बिना पक्ष व विपक्ष को सुने बगैर न्यायिक उप जिलाधिकारी के द्वारा अकेले कार्य किया जा रहा है जो की निंदनीय है इसे लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान तहसील एवं संगठन बार के सदस्य मौजूद रहे।।


















































Leave a comment