लखनऊ: बीबीडी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत में बोले CM योगी – “समस्या नहीं, समाधान पर फोकस करें, सफलता कदम चूमेगी”
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (बीबीडी) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच, निरंतर प्रयास और समाधान पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी।
योगी आदित्यनाथ ने बाबू बनारसी दास और अखिलेश दास गुप्ता को किया याद
दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास और विश्वविद्यालय के रचनाकार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास गुप्ता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे दोनों महान विभूतियों की दूरदर्शी सोच और योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
स्वर्गीय अखिलेश दास जी ने केवल शिक्षा के लिए ही नहीं, स्पोर्ट्स के साथ भी संस्थान को जोड़ा था... pic.twitter.com/r7L16BSNqA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 17, 2025
सीएम योगी ने 2011 में विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से यहां की शैक्षणिक गतिविधियों, शोध कार्यों और खेल-कूद में हो रही प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीबीडी विश्वविद्यालय ने कम समय में उत्कृष्टता की मजबूत पहचान बनाई है।
सत्यं वद, धर्मं चर
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 17, 2025
आज लखनऊ में बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सहभाग कर मेधावी विद्यार्थियों को उपाधि एवं मेडल प्रदान किए।
यह दीक्षांत समारोह India's Transforming Generation का एक उदाहरण है।
पूर्ण विश्वास है कि जो छात्र-छात्राएं यहां से अपनी उपाधि… pic.twitter.com/w4S5i5gviK
समस्या नहीं, समाधान पर फोकस करें
सीएम योगी ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के सिर्फ दो ही मार्ग हैं—समस्या को गिनाते रहना या समाधान की ओर बढ़ना। अगर समाधान की दिशा में धैर्य और संतुलन के साथ आगे बढ़ेंगे, तो सफलता स्वयं कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास हमेशा बेहतर परिणाम देते हैं और हर दिन नया सीखने का अवसर लेकर आता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “कोई भी व्यक्ति अयोग्य नहीं होता, बल्कि सही मार्गदर्शन और बेहतर योजक की आवश्यकता होती है।” उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अलग-अलग सेक्टर में नए अवसरों की खोज करें और स्वयं को लगातार अपडेट करते रहें।
इंडिया की ट्रांसफॉर्मिंग जनरेशन का उदाहरण – बीबीडी
सीएम योगी ने बीबीडी को केवल डिग्री प्रदान करने वाला संस्थान नहीं, बल्कि उभरती तकनीकों का नया केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से तकनीक अपनाती जा रही है और यदि हम 10 कदम आगे की सोच लेकर चलेंगे तो दुनिया हमारा अनुसरण करेगी।
जब हम दुनिया से 10 कदम आगे की सोच लेकर चलेंगे, तब दुनिया हमारा अनुगमन करने के लिए मजबूर होगी... pic.twitter.com/tA8rkafJre
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 17, 2025
उन्होंने 2014 के बाद देश में हुए सकारात्मक बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आज सबसे युवा राष्ट्र है और 56% आबादी कामकाजी है। ऐसे में संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं को स्किल और स्केल के साथ तैयार करें।
यूपी आज टॉप अचीवर स्टेट
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी कई सूचकों में बॉटम-5 में था, लेकिन जनसहभागिता व सुरक्षा की गारंटी से यूपी आज भारत सरकार की कई योजनाओं में टॉप-3 में है।
उन्होंने बताया कि 1950 में भारत की अर्थव्यवस्था में यूपी का योगदान 14% था, जो 2017 में घटकर 8% से कम रह गया था। मात्र दो वर्षों में यूपी फिर से नंबर-2 की स्थिति में पहुंचा।
इमर्जिंग टेक्नोलॉजी ही भविष्य
सीएम ने कहा कि यूपी आज एआई, डाटा सेंटर, ड्रोन-रोबोटिक्स जैसी तकनीकों का प्रमुख केंद्र बन चुका है। उन्होंने विश्वविद्यालय से शॉर्ट टर्म, डिप्लोमा, और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की अपील की।
AI आज की आवश्यकता है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 17, 2025
याद रखना, वह आपके द्वारा ही संचालित हो, आप उसके द्वारा संचालित न हों... pic.twitter.com/WxE94B6t5d
“टेक्नोलॉजी कभी जॉब कट नहीं करती, बल्कि नए रोजगार देती है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम उसे कैसे अपनाते हैं।”
छात्रों को मिली डिग्री और मेडल
दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री ने मेडल व डिग्री प्रदान की।
सम्मानित छात्रों में मुस्कान साहू, पेशवानी शर्मा, सुमि गौर, जीविदा शुक्ला, स्मारिका सक्सेना, इंशा इमरान, मधुलिका, ऋषिता अस्थाना, नैना सिंह, विभव दुबे, पल्लवी राय, नीरज कुमार कुशवाहा, वर्तिका गुप्ता, वैष्णवी यादव, शुभम शुक्ला, वैष्णवी श्रीवास्तव, सारा मेहंदी सहित कई छात्र शामिल रहे।
डॉक्टरेट उपाधि पाने वालों में मयंक जयपुरिया, अमृता यादव, मंजू भारद्वाज, श्वेता सिंह, ऊषा अरुणिमा, आलोक शरण, समीक्षा गुप्ता, ओजस्विनी पाल, शैलजा पांडेय, नेहा शर्मा, आफरीन हसन, फरहीन आजाद, सारा जैदी, अनुकृति मिश्रा शामिल रहीं।


















































Leave a comment