National News / राष्ट्रीय ख़बरे

उत्तर प्रदेश में कामन इन्क्यूबेशन सेंटर्स को बड़ी सौगात, विद्युत कनेक्शन हेतु ₹2.06 करोड़ की स्वीकृति

लखनऊ | 14 जनवरी 2026 | उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य कृषि विकास योजना (SADP) के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधीन संचालित कामन इन्क्यूबेशन सेंटर्स में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु ₹206.00 लाख (₹2 करोड़ 6 लाख) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति पुनर्विनियोग के माध्यम से दी गई है।
स्वीकृत धनराशि अनुदान संख्या-11, लेखाशीर्षक 2401-फसल कृषि कर्म, 00-800-अन्य व्यय, 04-कृषि क्षेत्र की क्षमता एवं कौशल विकास तथा उत्पादन वृद्धि योजना के अंतर्गत जारी की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का आहरण एवं व्यय अनुमोदित कार्ययोजना, निर्धारित दिशा-निर्देशों, गाइडलाइन्स एवं संगत वित्तीय नियमों के अनुरूप किया जाएगा। साथ ही, पूर्व में जारी धनराशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं व्यय विवरण शासन को उपलब्ध कराने के उपरांत ही नई स्वीकृति का उपयोग किया जाएगा।
शासनादेश में यह भी कहा गया है कि नियोजन विभाग के निर्देशों एवं स्वीकृत परियोजना प्रारूप का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की नीतिगत गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य होगा। स्वीकृत धनराशि को वित्तीय एवं क्रय नियमों के अनुसार व्यय कराने की जिम्मेदारी कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं निदेशक, खाद्य प्रसंस्करण विभाग की होगी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कामन इन्क्यूबेशन सेंटर्स को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्परता से सुनिश्चित करें, ताकि युवाओं एवं उद्यमियों को अधिकतम लाभ मिल सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh