Latest News / ताज़ातरीन खबरें

‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव आयोजित

बिलरियागंज। ब्लॉक सभागार में बुधवार को ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं। आयोजन का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास, पोषण, स्वास्थ्य एवं प्रारंभिक शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की शिक्षा और संस्कार की पहली सीढ़ी हैं। सही पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखी जा सकती है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और शिक्षकों के योगदान की सराहना की।
खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी और बेसिक शिक्षा विभाग के बीच बेहतर समन्वय से बच्चों का बौद्धिक व शारीरिक विकास संभव है। ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ जैसे कार्यक्रम बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के पोषण, स्वच्छता, टीकाकरण और शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह ने किया।
इस अवसर पर विद्यावती, निरुपमा गुप्ता, अजय पांडेय, रामबदन यादव, रीता कुमारी, वंदना राय, रजनीश पांडेय,सूर्यभान यादव, पंकज राय, सुधीर निगम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh