Politics News / राजनीतिक समाचार

ईएसआई द्वारा एसजीपीजीआई लखनऊ में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सामाजिक सुरक्षा पर दिया गया जोर

लखनऊ, 10 जनवरी । कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना द्वारा संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), लखनऊ में “स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक सुरक्षा” विषय पर एक विशाल स्वास्थ्य जागरूकता एवं निवारक स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन निदेशक, एसजीपीजीआई डॉ. आर. के. धीमान द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ईएसआई लखनऊ डॉ. राजेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में, डॉ. गौरव एवं डॉ. देवेंद्र गुप्ता (सीएमएस) के सक्रिय समन्वय से संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम श्रम मंत्री अनिल राजभर, प्रमुख सचिव (श्रम) एम. के. एस. सुंदरम तथा निदेशक ईएसआई सौम्या पांडेय के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक सुरक्षा पर जोर
अपने संबोधन में डॉ. राजेश कुमार, सीएमओ ईएसआई लखनऊ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक सुरक्षा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक आर्थिक कारणों से इलाज से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि ईएसआई योजना केवल उपचार तक सीमित नहीं, बल्कि निवारक स्वास्थ्य, शीघ्र निदान एवं स्वास्थ्य संवर्धन पर भी विशेष ध्यान देती है।
डॉ. आर. के. धीमान, निदेशक एसजीपीजीआई ने ईएसआई की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोगात्मक स्वास्थ्य शिविर जनस्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
केजीएमयू की सक्रिय भागीदारी
शिविर की विशेष उपलब्धि रही किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ की भागीदारी, जिसके अंतर्गत मुख एवं दंत स्वास्थ्य जाँच सेवाएँ प्रदान की गईं। यह सेवाएँ डॉ. प्रमिला वर्मा एवं डॉ. निशि सिंह के मार्गदर्शन में जूनियर रेजिडेंट्स डॉ. प्रांजलि सिंह, डॉ. अनन्या कर्माकर, डॉ. गौरव एवं डॉ. अंशुमान राय द्वारा दी गईं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएँ
शिविर में ईएसआई के विशेषज्ञ चिकित्सकों—
डॉ. आशा एवं डॉ. क्रांति (स्त्री रोग)
डॉ. अमित प्रकाश (मेडिसिन)
डॉ. सलाम अहमद (हड्डी रोग)
के साथ डॉ. राकेश चक्रवर्ती (फिजीशियन) एवं डॉ. सुचेता नैथानी (आयुर्वेदिक चिकित्सक) ने भी सेवाएँ प्रदान कीं।
इन रोगों की हुई निःशुल्क जाँच
शिविर में
मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया, मोटापा, महिला स्वास्थ्य, हड्डी एवं जोड़ रोग, मुख एवं दंत रोग, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण तथा जीवनशैली जनित रोगों की निःशुल्क जाँच की गई।
साथ ही पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल सुरक्षा, शारीरिक गतिविधि, मुख स्वच्छता एवं रोग निवारण पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गए।
बड़ी संख्या में लोगों ने लिया लाभ
शिविर में बीमित श्रमिकों, उनके परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाएँ, परामर्श एवं रेफरल सेवाएँ भी प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के अंत में आयोजन अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। ईएसआई अधिकारियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता एवं निवारक शिविरों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh