Education world / शिक्षा जगत

S.R.D मॉडल स्कूल व सरस्वती निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस

बिलारमऊ, आजमगढ़ । S.R.D मॉडल स्कूल खानजहांपुर बंतरिया में स्थित एवं सरस्वती निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
  कार्यक्रम के मुख्य अवसर पर संस्थान के प्रबंधक रामदुलार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी दी। ध्वजारोहण के पश्चात पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति गीतों से गूंज उठा।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर उपस्थित दर्शक भाव-विभोर हो उठे। बच्चों की देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर कॉलेज चेयरमैन: सतीराम यादव, कोऑर्डिनेटर: दयाराम यादव, गणित प्रवक्ता: मुनीम, विज्ञान प्रवक्ता: प्रदीप दुबे, सामाजिक विज्ञान: के.पी., अंग्रेज़ी प्रवक्ता: सुनील विश्वकर्मा, पी.जी. कक्षा: आशा मैम, सहित शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद यादव ने की।
   समारोह देशभक्ति, उत्साह और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh