National News / राष्ट्रीय ख़बरे

सोनू कश्यप हत्याकांड पर बोले मंत्री नरेन्द्र कश्यप, दोषियों को मिलेगी के कठोर सज़ा

मेरठ/लखनऊ | 14 जनवरी 2026 | प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने बुधवार को मेरठ जनपद के सरधना क्षेत्र में युवक सोनू कश्यप की हत्या की दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की निष्पक्ष, गंभीर एवं त्वरित जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार कानून के शासन और जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है और ऐसे मामलों में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे कानून के दायरे में लाकर कठोर दंड दिया जाएगा।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मृतक सोनू के परिजनों को अपनी ओर से ₹1 लाख रुपये की निजी आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शासन स्तर से उपलब्ध सभी वैधानिक सहायता एवं सरकारी सुविधाएं पीड़ित परिवार को दिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल अपराधियों को सजा दिलाना ही नहीं, बल्कि पीड़ित परिवारों को संबल, सुरक्षा और भरोसा देना भी है।
इस अवसर पर मंत्री कश्यप ने कहा कि कुछ लोग इस तरह की घटनाओं पर राजनीति करने का प्रयास करते हैं, जबकि योगी सरकार संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों के पक्ष में खड़ी होकर ठोस और प्रभावी कार्रवाई करती है। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आम जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई के माध्यम से पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिलेगा और प्रदेश में कानून का राज और अधिक मजबूत होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh