Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बारिश और ओलावृष्टि से बदला मौसम का मिजाज इन जिलों में होगी बारिश 48 घंटे में और बढ़ेगी ठंड, तापमान में आएगी गिरावट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मंगलवार को प्रदेश के कई पश्चिमी जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। एनसीआर से सटे जिलों के साथ मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बरेली समेत कई इलाकों में बारिश हुई, जबकि मेरठ, बागपत और अमरोहा में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली।मौसम विभाग के अनुसार, नजीबाबाद में सर्वाधिक 5.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश और बादलों के चलते दिन के तापमान में मामूली राहत रही, लेकिन आने वाले दिनों में ठंड के दोबारा बढ़ने के संकेत हैं। मंगलवार को बरेली में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही। वहीं प्रयागराज में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म दिन रहा।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह से बारिश का दायरा पूर्वी और मध्य यूपी के साथ तराई क्षेत्रों तक पहुंचेगा। अवध क्षेत्र और राजधानी लखनऊ में भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर शाम अचानक हल्की बारिश हुई, जिससे काम से लौट रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन में तेज धूप के कारण ठंड का असर कम रहा, लेकिन धूप ढलते ही ठंडी हवाएं चलने लगीं और रात में बादल छा गए। इसके बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार की देर सुबह तक बारिश जारी रह सकती है। इसके बाद अगले 48 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों संभागों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने के आसार हैं। इससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ेगी। वहीं बृहस्पतिवार की सुबह लखनऊ में कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है। मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक रहा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh