Education world / शिक्षा जगत

श्री कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कॉलेज में फिल्म “साफिया सफदर” का विशेष प्रदर्शन

मेज़वा(आजमगढ़)।श्री कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कॉलेज में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए फिल्म “साफिया सफदर” का विशेष प्रदर्शन किया गया। बाबा आज़मी एवं नम्रता गोयल द्वारा निर्मित यह फिल्म महान शायर, विचारक एवं सामाजिक सरोकारों के प्रतीक कैफ़ी आज़मी के प्रगतिशील विचारों से प्रेरित है।

विद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए बड़ी स्क्रीन एवं आधुनिक ऑडियो-विजुअल तकनीक की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। छात्राओं ने पूरे अनुशासन और गहरी रुचि के साथ फिल्म का अवलोकन किया।

फिल्म के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, सामाजिक समानता और मानवीय मूल्यों का सशक्त संदेश दिया गया। इसमें संघर्ष, संवेदनशीलता और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे छात्राओं को समाज की वास्तविकताओं को समझने और आत्मचिंतन का अवसर मिला।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रेरणादायक फिल्में छात्राओं के नैतिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं तथा उन्हें सकारात्मक सोच और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करती हैं।

फिल्म को छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा खूब सराहा गया और इसे अत्यंत प्रेरणादायक बताया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh