एसडीएम न्यायिक का स्थानांतरण तक अधिवक्ता जताएंगे विरोध किया विरोध प्रदर्शन
•तहसील परिसर चक्रमण कर विरोध में अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी
दीदारगंज -आजमगढ़। तहसील बार संगठन मार्टीनगंज ने मंगलवार को भी न्यायिक कार्य नहीं किया अधिवक्ताओं के प्रस्ताव के बावजूद भी एसडीएम न्यायिक सुनील कुमार धनवंता मनमानी तरीके से अवैध रूप से कोर्ट का संचालन किया जिसके खिलाफ अधिवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए व नारेबाजी करते हुए चक्रमण कर करते हुए विरोध जताया अध्यक्ष प्रेमचंद व संचालन मंत्री अमरनाथ यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने 23 जनवरी के शोक प्रस्ताव के बावजूद भी एसडीएम न्यायिक के द्वारा मनमानी तरीके से बिना अधिवक्ताओं की बात सुने हुए कई फाइलों का जिसमें पक्ष विपक्ष की बात नहीं सुनी गई जिसे लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश दिखा जिसे लेकर मंगलवार के प्रस्ताव में अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि जब तक एसडीएम न्यायिक का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक न्याय कार्य से दूर रहेंगे वहीं पर चक्रमण करते हुए भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन जताते हुए अपना पक्ष रखा अधिवक्ताओं का कहना है कि मनमानी तरीके से बिना न्याय संगत फैसला दे दिया जा रहा है जिसकी पैरवी अधिवक्ता नहीं बल्कि न्यायिक एसडीए स्वयं अपने आप कर रहे है जबकि अन्य अदालत में कोई विधिक कार्रवाई प्रस्ताव के बाद नहीं हो रही है फिर भी एसडीएम न्यायिक ने अपने मनमानी रवैया अपनाए रखा जिससे आक्रोश व्याप्त हुआ वहीं पर अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम न्यायिक सुनील कुमार धनवंता के स्थानांतरण तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा इस अवसर पर रामप्रताप यादव, चंद्रभान आजाद,उमेश सिंह ,राकेश सिंह, बद्रिका प्रसाद यादव, मो,नदीम ,गुलाबचंद भारती, मांता यादव, मो, राशिद ,राजेश सिंह, राजेश यादव, सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई।।


















































Leave a comment