Crime News / आपराधिक ख़बरे

किराए के मकान में मिली पांच लाशें, संग्रह अमीन, पत्नी, मां और दो बेटों की मौत

सहारनपुर।उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के सरसावा कस्बे में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक किराए के मकान में संग्रह अमीन सहित पूरे परिवार के पांच सदस्यों के गोली लगे शव बरामद किए गए। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

 

मृतकों की पहचान संग्रह अमीन अशोक (40), उनकी मां विद्यावती (70), पत्नी अंजिता (35) और दो नाबालिग बेटों कार्तिक (16) व देव (13) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अशोक को कनपटी पर गोली, जबकि उनकी मां, पत्नी और दोनों बेटों को माथे पर गोली मारी गई।

 

सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य संकलन शुरू किया। पुलिस के अनुसार अशोक नकुड़ तहसील में संग्रह अमीन के पद पर तैनात थे और अपने परिवार के साथ सरसावा कस्बे में किराए के मकान में रह रहे थे। घटनास्थल से एक तमंचा भी बरामद किया गया है।

 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच आत्महत्या की आशंका के आधार पर कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच आने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh