एटा डबल मर्डर: आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती की गला रेतकर हत्या, लड़की के परिजनों ने ही दिया वारदात को अंजाम
एटा | एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गढ़िया सुहागपुर में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और युवती की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतकों की पहचान दीपक (21) और शिवानी (21) के रूप में हुई है।
आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद हत्या
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दीपक और शिवानी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। रविवार रात दीपक युवती से मिलने उसके घर के पीछे स्थित एक घर में पहुंचा था।
इसी दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिससे वे आक्रोशित हो गए और आवेश में आकर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी।
वारदात के बाद परिजन फरार
दोनों की हत्या के बाद युवती के परिजन डर के कारण घर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान चलाया और खेतों से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस हिरासत में आरोपी, पूछताछ जारी
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए सर्किल क्षेत्र का भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।



















































Leave a comment