पहले मैच के लिए RCB की सबसे मजबूत प्लेइंग XI, विराट कोहली के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत? इन 11 को मौका!
RCB: आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखेरने के लिए आरसीबी तैयार है। आगामी सीजन में टीम की बागडोर रजत पाटीदार के हाथों में रहेगी। टीम में कई नए चेहरे शामिल हुए हैं। पिछले सीजन की तुलना में आरसीबी (RCB) इस बार अधिक संतुलित नजर आ रही है। इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में विदेशी व भारतीय खिलाड़ियों का अद्भुत मिश्रण मौजूद है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के दौरान उनकी प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है व विराट कोहली के साथ कौन पारी की शुरुआत करेगा, आगे इस आर्टिकल में हम इसकी विस्तार से चर्चा करेंगे।
कुछ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन
22 मार्च से शुरु हो रही है दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग। दरअसल हम आईपीएल के 18वें सीजन की बात कर रहे हैं। कोलकाता में स्थित ईडेन गार्डन्स पहला मुकाबला आयोजित करेगा। आरसीबी (RCB) के सामने गत विजेता केकेआर खड़ी होगी। मुकाबला कड़ी टक्कर का देखने को मिल सकता है।
आईपीएल 2024 में ये दोनों ही टीमें दो बार एक दूसरे से भिड़ी थी। कोलकाता नाईट राइडर्स ने दोनों बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पटखनी दी थी। ऐसे में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम बदले की आग लेकर उतरेगी। पहले मैच को लेकर आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इंग्लैंड के फिल सॉल्ट विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
तीसरे नंबर पर खुद कप्तान रजत पाटीदार उतरेंगे। ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। वहीं विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा पांचवे नंबर पर, लियम लिविंगस्टोन छठे व टिम डेविड सातवें नंबर पर उतरेंगे। गेंदबाजों डिपार्टमेंट की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जॉश हेजलवुड व स्पिनर सुय्यश शर्मा पहले मैच में नजर आ सकते हैं। इमपैक्ट प्लेयर के विकल्प के तौर पर टीम में ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह, तेज गेंदबाज रसिख सलाम व देवदत्त पडिक्कल मौजूद हैं।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या, जितेश शर्मा, लियम लिविंग्स्टोन, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जॉश हेजलवुड, सुय्यश शर्मा।
इमपैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह, रसिख सलाम, देवदत्त पडिक्कल



















































Leave a comment