प्यार न जानेला,जाति पात....ई दिल के भीतरीय समा जाला..अंतर धार्मिक प्रेम विवाह मंदिर रीति रिवाज से रचाई शादी पांच साल पुराने रिश्ते को दिया वैवाहिक रूप
• भगवान कृष्ण की भक्त बताकर लिया फैसला
बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी 22 वर्षीय अंजुम बी ने गांव के ही रहने वाले मोनू वर्मा के साथ शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया। दोनों की मुलाकात करीब पांच साल पहले एक दोस्त के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। अंजुम के अनुसार, दोनों पिछले पांच वर्षों से रिलेशनशिप में थे और आपसी सहमति से शादी करने का निर्णय लिया। अंजुम बी ने बताया कि वह भगवान कृष्ण की भक्त हैं और पहले भी कई बार मोनू के साथ मंदिर में दर्शन करने जा चुकी हैं। शादी के फैसले के बाद अंजुम 25 जनवरी को अपना घर छोड़कर मोनू के पास पहुंचीं, जिसके बाद दोनों ने सनातन रीति-रिवाज के अनुसार मंदिर में विवाह संपन्न किया। बताया गया कि मोनू वर्मा वर्तमान में लुधियाना स्थित एक फैक्टरी में कार्यरत हैं।


















































Leave a comment