Latest News / ताज़ातरीन खबरें
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न ,लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
जौनपुर, 28 जनवरी 2026 (सू.वि.)
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लंबित एवं पुराने वादों का शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्विवाद वरासत से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण संबंधित एसीओ (चकबंदी अधिकारी) द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए, जिससे आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, एसओसी शैलेंद्र, डीडीसी रामकिशोर पांडे सहित चकबंदी विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



















































Leave a comment