गणतंत्र दिवस पर माँ शीतला मंदिर में भक्ति और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम
जलालपुर, अम्बेडकर नगर।गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जलालपुर स्थित श्री शीतला माता मठिया मंदिर परिसर में भक्ति और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस विशेष धार्मिक आयोजन का संचालन नीरज जलालपुरी की टीम द्वारा किया गया, जिसने मंदिर परिसर को आस्था, उल्लास और देशप्रेम के रंगों से भर दिया।
इस अवसर पर मंदिर में विराजमान माँ शीतला, माँ दुर्गा की प्रतिमा एवं शिवलिंग का भव्य एवं कलात्मक श्रृंगार किया गया। फूलों, नवीन वस्त्रों और आकर्षक आभूषणों से सजी देव प्रतिमाओं की मनोहारी छटा ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस सुंदर एवं दिव्य सजावट का श्रेय दिशांत गुप्ता को दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान आशीष जैन, शुभम गुप्ता, सौरभ सैनी, रितिक अग्रवाल, सत्यम सोनकर, गोविंद निषाद, सोनू सोनकर, शुभम बरनवाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने माँ के जयकारों और भक्ति गीतों से पूरे मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। श्रद्धालुओं ने एक स्वर में ईश्वर का गुणगान करते हुए गणतंत्र दिवस को अध्यात्म के रंग में रंग दिया।
इस अवसर पर ‘माँ की महिमा चैरिटेबल ट्रस्ट’ के अध्यक्ष विकास कुमार निषाद ने कहा,
“गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि देशभक्ति और आस्था के समन्वय का प्रतीक है। मंदिर में आयोजित यह कार्यक्रम समाज में सद्भाव, सेवा और भाईचारे को सुदृढ़ करने के हमारे संकल्प को दर्शाता है।”
संध्या समय आयोजित भव्य आरती एवं भजन-कीर्तन ने वातावरण को और अधिक भक्तिमय एवं दिव्य बना दिया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने देश की समृद्धि, शांति और समस्त नागरिकों के कल्याण की कामना की।



















































Leave a comment