हेमन्त किंगर गार्टन स्कूल कासिमपुर अम्बारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
कासिमपुर अम्बारी। हेमन्त किंगर गार्टन स्कूल कासिमपुर अम्बारी में 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत क्षेत्र मकसुदिया के प्रत्याशी श्री सुरेंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवनीश यादव एवं श्री कालेन्द्र मौर्य द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चियों ने “या कुंदेंदु तुषार हार धवला, या शुभ्रवस्त्रावृता…” की मधुर धुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इसके अलावा स्वागत गीत सहित अनेक देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया।
समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और उल्लास के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



















































Leave a comment