Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मिजवां में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस श्री कैफी आज़मी बालिका इंटर कॉलेज में छाया देशभक्ति का रंग

मिजवां। श्री कैफी आज़मी बालिका इंटर कॉलेज, मिजवां में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  हरिंदर पांडे रहे, जबकि विद्यालय की प्राचार्या  वंदना मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्राचार्या वंदना मिश्रा ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाते हुए गांव की गलियों में उत्साहपूर्ण परेड निकाली।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का अहम योगदान रहा। अरविंद मौर्य, वीरेंद्र यादव, शीला यादव, सरस्वती विश्वकर्मा, दीक्षा चौबे, रोली यादव, सुधीर विश्वकर्मा एवं आयशा जी के अथक प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। अंत में सभी बच्चों को समोसा एवं लड्डू वितरित किए गए। उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं छात्राओं के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh