महर्षि अरविन्द शिक्षण संस्थान में धूम धाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
दीदारगंज -आजमगढ़ |मार्टीनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत खरसहन कला दीदारगंज स्थित महर्षि अरविन्द शिक्षण संस्थान में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले दीदारगंज थाना परिसर में बालिकाओं द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम एवं सिंहनाद के साथ सुबह स्कूल के बच्चों द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चन्द्र बोस,भगत सिंह, डॉ भीमराव आम्बेडकर,भारत माता तथा अमर शहीद नायब सूबेदार प्रेम शंकर यादव की झांकी निकाली गई जो न्यू चौक दीदारगंज पहुंची जिसमें नायब सूबेदार शहीद प्रेम शंकर यादव निवासी संग्रामपुर का प्रतिकात्मक ताबूत सैन्य भेष धारी छात्रों द्वारा भारत माता की जय अमर शहीद प्रेम शंकर यादव जिंदाबाद के गगन भेदी नारों से पूरा चौक गूंज गया जब ताबूत को चौक पर रखा गया तो कुछ क्षणों के लिए पूरा माहौल भावुक हो उठा। इसके बाद अमर शहीद प्रेम शंकर यादव के भाई जयशंकर यादव, स्कूल के संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह ,संजीव सिंह प्रधानाचार्य तथा पुलिस के जवानों ने प्रेम शंकर यादव के प्रतिकात्मक ताबूत पर पुष्प अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजली दी, इसके बाद शिक्षण संस्थान में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि दीदारगंज एस एच ओ जय प्रकाश यादव व समाजसेवी राम अचल यादव ने करतल ध्वनि के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और बच्चों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर अखिलेश कुमार सिंह संस्थापक, संजीव कुमार सिंह प्रधानाचार्य, सौरभ सिंह, अंजली यादव,रोशन,प्रदीप, उदयराज,अजीत कुमार अस्थाना उप प्रधानाचार्य,रोमी यादव,गोल्डी तिवारी, विनीता यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, अर्चना सिंह,हरी राम यादव, विजय बहादुर यादव, राहुल राजभर, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।



















































Leave a comment