मतदाता जागरूकता दिवस पर राजस्व टीम ने ली शपथ
दीदारगंज -आजमगढ़ । शनिवार अपरान्ह मार्टीनगज तहसील सभागार में मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज दिब्या सिकरवार ने सभागार में उपस्थित तहसीलदार,नायब तहसीलदार, कानूनगो एव लेखपाल लोगों को इस बात की शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर जाति धर्म,वर्ग, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर तहसीलदार अंजू यादव,नायब तहसीलदार अरूण कौर, कानूनगो सतिराम, सत्येंद्र सिंह, रामलाल तथा लेखपाल गोरख नाथ,वरूण यादव, अशोक अस्थाना, अंजनी तिवारी,गोविंद सोनी, हरिशंकर सहित सभी हल्का लेखपाल उपस्थित रहे।



















































Leave a comment