Latest News / ताज़ातरीन खबरें
श्रावस्ती नरेश महाराजा सुहेल देव की केक काटकर मनाई गई जयंती
Jan 23, 2026
6 days ago
2K
दीदारगंज -आजमगढ़ । दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर राजभर बस्ती में राजभर समाज के नवयुवकों ने अध्यक्ष ऋषि राजभर के नेतृत्व में देर सायं गाजे बाजे संग श्रावस्ती नरेश महाराजा सुहेल देव की जयंती पर केक काटकर जयंती मनाई।इस अवसर पर लोगों ने महाराजा सुहेल देव के जीवन और हिन्दू हित के लिए लड़ी गई लड़ाई का और योगदान पर चर्चा की इस अवसर पर मेवालाल राजभर दिनेश विकास, जितेन्द्र,रामनयन, अमरदीप, राधेश्याम,बिन्दर,राकेश,कुनाल,अमन, संतोष, सत्येंद्र, सिकंदर, रामरूप राजभर सहित राजभर समाज के बहुत से लोग उपस्थित रहे।



















































Leave a comment