Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भव्य धार्मिक आयोजन से जलालपुर का वातावरण बना आध्यात्मिक धाम, रामलीला मैदान में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

अम्बेडकर नगर न्यूज:जलालपुर स्थित श्री रामलीला मैदान में दो दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन का शुभारंभ श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा किया गया, जबकि माँ की महिमा चैरिटेबल ट्रस्ट ने इसमें विशेष सहयोग प्रदान किया। आयोजन के पहले दिन से ही क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बन गया और ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।
इस धार्मिक अनुष्ठान में यजमानों के रूप में अतेन्द्र त्रिपाठी, आशुतोष श्रीवास्तव, राम किशोर राजभर, संदीप अग्रहरि, विमलेश दुबे, मंजुल तिवारी, जितेन्द्र भार्गव एवं विकास निषाद ने विशेष भूमिका निभाई। वैदिक विधि-विधान से सुसज्जित मंच पर आचार्य रामदौर मिश्र ने मंगलमय पूजन एवं अनुष्ठान संपन्न कराया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र, राधेश्याम शुक्ल, गोलू जायसवाल, महेंद्र प्रताप चौहान, रामलाल निषाद, कृष्ण गोपाल गुप्ता, केशव श्रीवास्तव एवं अरुण मिश्र ने संयुक्त रूप से धार्मिक पाठ का आरंभ किया। मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से जलालपुर का वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक धाम में परिवर्तित हो गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राम प्रकाश यादव, चन्द्रिका प्रसाद, संजय सिंह, मानिकचंद सोनी, हरिदर्शन राजभर, रणजय सिंह, सुरेश गुप्त, सोनू गौड, सुशील अग्रवाल, दिलीप यादव, राजन मिश्र, टिंकू मिश्र एवं विक्की गौतम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे धार्मिक एकता और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक बताया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh