महाराजगंज ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत बैठक सम्पन्न, गत वर्ष की कार्ययोजना की पुष्टि, 2025-26 की वार्षिक योजना को मंजूरी
आजमगढ़ न्यूज:जनपद आजमगढ़ के महाराजगंज विकासखंड सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत समिति महाराजगंज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव ने की। इस दौरान वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही की कार्ययोजना की पुष्टि के साथ ही वर्ष 2025-26 की वार्षिक योजना को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में पिछले पांच वर्षों में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सागर सिंह ने विकासखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि विकास योजनाओं को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 से 2025 तक कराए गए आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। वहीं मनरेगा योजना के तहत रोजगार सृजन, मजदूरी भुगतान, सड़क निर्माण एवं पेयजल व्यवस्था से जुड़े कार्यों की भी समीक्षा की गई। अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने पर विशेष जोर दिया गया।
प्रधान संघ अध्यक्ष दीनानाथ मिश्र ने ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में 83 ग्राम सभाओं में कराए गए विकास कार्यों की सराहना की। साथ ही ग्राम सभाओं को मिलने वाली सीमित धनराशि का मुद्दा उठाते हुए ब्लॉक स्तर से अतिरिक्त सहयोग की मांग की, ताकि वंचित ग्राम सभाओं में भी विकास कार्य सुचारू रूप से कराए जा सकें।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों से अपने क्षेत्रों में शेष विकास कार्यों की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया और उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। वहीं बीडीओ सागर सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में सभी विभाग कार्यों में तेजी लाएं और ग्रामीण जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक के उपरांत ब्लॉक प्रमुख पारस यादव ने मीडिया को बताया कि यह वर्तमान कार्यकाल की अंतिम क्षेत्र पंचायत बैठक थी, जिसमें दो-तिहाई से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को कार्ययोजना में शामिल कर बजट के अनुरूप विकास कार्यों का निष्पादन कराया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन आईएसबी महेंद्र यादव ने किया। बैठक का समापन विकास कार्यों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूरा करने के संकल्प के साथ हुआ।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज के अधीक्षक डॉ. योगेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य निरंजन कुमार, फौजदार यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मिथिलेश राय सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।



















































Leave a comment