मेडिकल कॉलेज जौनपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एएलएस एंबुलेंस ईएमटी का मॉक ड्रिल प्रशिक्षण सम्पन्न
जौनपुर:उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर के प्रधानाचार्य प्रो. आर. बी. के कुशल नेतृत्व में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी से 31 जनवरी 2026) के अंतर्गत आपातकालीन उपचार संबंधी एक व्यावहारिक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. मुदित चौहान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एएलएस (एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस में कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (ईएमटी) को रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट (आरटीए) में घायल मरीज के त्वरित एवं प्रभावी उपचार हेतु प्रशिक्षण दिया गया। मॉक ड्रिल के दौरान दुर्घटना स्थल का वास्तविक परिदृश्य तैयार कर आपात स्थिति में अपनाई जाने वाली सभी चिकित्सकीय एवं प्रबंधन प्रक्रियाओं का क्रमबद्ध अभ्यास कराया गया।
मॉक ड्रिल में सर्वप्रथम घटनास्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करना, मरीज की प्राथमिक जांच (एयरवे, ब्रीदिंग, सर्कुलेशन), रक्तस्राव नियंत्रण, स्पाइन इम्मोबिलाइजेशन, ऑक्सीजन सपोर्ट, वेनस एक्सेस स्थापित करना तथा आवश्यकतानुसार एएलएस प्रोटोकॉल के अंतर्गत जीवनरक्षक दवाओं के प्रयोग का अभ्यास कराया गया। इसके उपरांत मरीज को स्ट्रेचर पर सुरक्षित रूप से स्थानांतरित कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल तक त्वरित परिवहन की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।
मरीज को अस्पताल पहुंचाने तक निरंतर वाइटल मॉनिटरिंग, ईसीजी मॉनिटरिंग, ऑक्सीजन सैचुरेशन एवं ब्लड प्रेशर की निगरानी करते हुए आपातकालीन उपचार की संपूर्ण प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से समझाया गया। मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपात परिस्थितियों में समयबद्ध निर्णय, बेहतर समन्वय एवं टीमवर्क को सुदृढ़ करना तथा ईएमटी स्टाफ को वास्तविक दुर्घटनाओं में दक्ष एवं प्रभावी सेवा प्रदान करने हेतु सक्षम बनाना था।
प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य प्रो. आर. बी. ने अपने संबोधन में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित एवं सही उपचार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आपातकालीन सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाते हैं। उन्होंने सभी स्टाफ को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. ए. ए. जाफरी, प्रो. उमेश कुमार सरोज, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. ले. कर्नल सी. बी. एस. पटेल, डॉ. अरविंद पटेल, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. आदर्श यादव, डॉ. चन्द्रभान, डॉ. अनुज सिंह, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. पूजा पाठक, डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



















































Leave a comment