Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रयागराज माघ मेला 2026: मौनी अमावस्या पर आस्था का सैलाब, 12 बजे तक 3.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी

प्रयागराज। माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पवित्र स्नान के लिए तड़के भोर से ही जुटने लगी। प्रशासन के अनुसार आज मध्याह्न 12:00 बजे तक करीब 3.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुव्यवस्थित स्नान व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संगम क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर देश-विदेश से आए साधु-संतों, अखाड़ों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने माघ मेले की भव्यता को और बढ़ा दिया। प्रशासनिक अमला, पुलिस बल और स्वयंसेवी संस्थाएं लगातार व्यवस्था संभालने में जुटी 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh