सिसवारा बाजार में एस आई आर को लेकर सपा की हुई मासिक बैठक
दीदारगंज -आजमगढ़ ।विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के सिसवारा बाजार में रविवार को दोपहर में एस आई आर को लेकर समाजवादी पार्टी की बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम आसरे विश्वकर्मा रहे।बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को अपने अपने बूथ पर नये मतदाता जिनकी उम्र 18वर्ष हो उनका प्ररूप पत्र 6भरकर अपने बी एल ओ को दे तथा हस्ताक्षर युक्त रसीद बीएलओ से प्राप्त कर लें।इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार कुर्सी हथियाने के लिए सपा के मत दाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटवा रही है जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को इसकी निगरानी करने की अति आवश्यकता है। दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर ने उपस्थित लोगों को बताया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा मतदाता बनाए अगर कोई परेशानी हो तो हमें बताएं । कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए। विधायक ने इस अवसर पर नो मैपिंग वाले मतदाताओं के नोटिस के निस्तारण हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 350दीदारगंज में अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के रूप में नियुक्त किए गए अधिकारियों का नाम तथा मोबाइल नंबर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया क्या दिए इस अवसर पर विधायक ने बैठक में उपस्थित लोगों का आभार जताया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राम आसरे चौहान, विश्वनाथ राजभर,सुरेश राजभर,राम अचल राजभर, देवगौड़ा,राम सिंगार यादव,छोटे लाल राजभर, सिकन्दर यादव, मोहम्मद हासिम, महेंद्र यादव, कालीचरन राजभर, राधिका गौतम,आशा राजभर, आफताब अहमद,अबूवजैफा,हनी, अरविंद कश्यप,मेराज अहमद, गौरव यादव,अरसद,अमरेज यादव,दीपचंद यादव, राहुल यादव आदि उपस्थित रहे।



















































Leave a comment