स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान, मानवता की मिसाल
बिलरियागंज (आजमगढ़)।ऑल इंडिया रूरल एजुकेशनल फेडरेशन (ऐरिफ़ ट्रस्ट) एवं स्थानीय सहयोगियों के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शिवनगर बाजार (तालुका चरनई) में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह 10 बजे से ही क्षेत्र के युवाओं और प्रबुद्ध नागरिकों में रक्तदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
शिविर का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवनाथ यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद के लिए जीवनरक्षक साबित हो सकता है। रक्तदान न केवल एक सामाजिक सेवा है, बल्कि मानवता के प्रति हमारा सर्वोच्च कर्तव्य भी है।
कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। ऐरिफ़ ट्रस्ट द्वारा सभी रक्तदाताओं को उनके इस साहसिक एवं मानवीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला ब्लड बैंक की टीम ने पूरी सतर्कता, स्वच्छता एवं मानकों का पालन करते हुए रक्त संकलन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
ऐरिफ़ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्थानीय सहयोगियों एवं रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के जीवन रक्षक अभियानों को निरंतर जारी रखेगी। उन्होंने शिवनगर बाजार के निवासियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से शिविर सफल हो सका।
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ट्रस्ट के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



















































Leave a comment