Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गोपालपुर विधानसभा के दर्जनों गांवों में सीसी रोड का शिलान्यास व प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प का लोकार्पण

बिलरियागंज (आजमगढ़)।गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सीसी रोड निर्माण के शिलान्यास एवं प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प कार्य का लोकार्पण शनिवार को विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय शेरपुर महवी के प्रांगण में किया गया, जहां विद्यालय के कायाकल्प कार्य के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि आज प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को भी कॉन्वेंट स्कूलों की तरह सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि अपने अब तक के कार्यकाल में उन्होंने लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प हेतु प्रदान की है और यह नेक कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को ईमानदारीपूर्वक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, क्योंकि बच्चों के भविष्य की नींव विद्यालयों में ही रखी जाती है।
विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाएं देश और प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से लागू की जा रही हैं।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। वहीं निवर्तमान मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी एवं ग्राम प्रधान हरीश पाठक ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया, जिसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम में प्रबंधक श्रीराज सिंह, हरिबंश द्विवेदी, जयराम उपाध्याय, प्रधानाध्यापक राकेश सिंह, प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक मिश्र, अनिल सिंह, हरिनाथ सिंह, रविंद्र सिंह, ओंकार मिश्र, राकेश तिवारी, शशिकांत मिश्र, पंकज दुबे, लालजी सिंह, बृजेश सिंह, अवनीश मिश्र, विजय तिवारी, गोपाल शुक्ल, कमलेश यादव, धीर सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह ने किया तथा अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राजबहादुर तिवारी ने की।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh