Latest News / ताज़ातरीन खबरें
संवैधानिक मूल्यों को समर्पित यूथ मेला: 18 जनवरी को भातकोल में युवा महोत्सव व सम्मान समारोह
Jan 16, 2026
1 week ago
2K
मऊ जिले के सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सोफीगंज द्वारा यूपी यूथ प्रोजेक्ट के माध्यम से विगत 1 वर्ष से ग्राम पंचायत भदवां, खालिसा , बंदी घाट तथा फरीदपुर में युवाओं को संवैधानिक मूल्यों पर जानकारी दी गयी इसके उपलक्ष्य में को 18 जनवरी 2026 को बाजार भातकोल निकट बासमती देवी बालिका इंटर कॉलेज भातकोल चक भदवा परिसर में यूथ मेला,युवा महोत्सव, एवं युवाओं का सम्मान समारोह आयोजित है । कार्यक्रम की सूचना संस्था अध्यक्ष रविंद्र राय ने दी है।



















































Leave a comment