सुल्तानपुर: धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
सुल्तानपुर। शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार के मार्गदर्शन में युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल के नेतृत्व में जनपद सुल्तानपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खंडों से विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के विजेता युवक-युवतियों एवं युवक/महिला मंगल दल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम में जिला स्तर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, विचारों एवं आदर्शों पर अपने विचार प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें
कादीपुर विकास खंड के अभय प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,
साक्षी ने द्वितीय स्थान,
तथा शिवम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक द्वारा युवाओं को समाज सेवा एवं विकासात्मक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए अशोक कुमार सिंह, डीसी एनआरएलएम के.डी. गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी स्मृति प्रजापति, सिंटू सिंह, पूजा यादव, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राघवेंद्र भूषण पांडेय, राजेश वर्मा, विवेक सिंह सहित पीआरडी के जवान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



















































Leave a comment