Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ब्लाक प्रमुख सहित तेरह के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।रोड बंद करने की कोशिश, निवासियों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के स्वास्तिका सिटी अहिमामऊ इलाके में दबंगई का एक नया मामला सामने आया है। यहां के निवासियों ने आरोप लगाया है कि जौनपुर के महाराजगंज विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने अपनी पत्नी मांडवी सिंह की प्रॉपर्टी के पास बनी 20 फीट की डामर रोड को ईंट की दीवार बनाकर बंद करने की कोशिश की। यह रोड पिछले 20 साल से कॉलोनी के मुख्य मार्ग के रूप में इस्तेमाल हो रही है। घटना 29 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है, जब विनय सिंह सरकारी गनर और 8-10 प्राइवेट असलहाधारियों के साथ पहुंचे और विरोध करने वाले निवासियों को जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकतार्ओं में कौशल तिवारी, धीरेंद्र मणि त्रिपाठी, रवि बाजपेई, नीरज कुमार सिंह, सुनीता सिंह और रामू शामिल हैं, जो सभी स्वास्तिका सिटी के स्थायी निवासी हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त लखनऊ को दी गई तहरीर में कहा है कि विनय सिंह अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जो पूर्व सांसद धनंजय सिंह के रिश्तेदार होने का दावा करते हैं। घटना के दौरान उन्होंने मोबाइल पर धनंजय सिंह से बात कराकर धमकी दिलवाई, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है। निवासियों का कहना है कि विनय सिंह आये दिन गुंडागर्दी के बल पर जमीन कब्जा करते हैं और महिलाओं-बच्चों को भी डराते-धमकाते हैं। तहरीर के मुताबिक, जब निवासियों ने रोड बंद करने का विरोध किया तो विनय सिंह ने लाइसेंसी राइफल निकालकर उन्हें दौड़ाया। रामू नामक निवासी को जातिसूचक गालियां देते हुए पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में साथियों ने पानी छिड़ककर उसे होश में लाया। शिकायतकतार्ओं ने कहा कि पुलिस भी विनय सिंह के दबाव में मदद नहीं करती। उन्होंने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनकी जान-माल और रोड की सुरक्षा हो सके। यह तहरीर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ, सहायक पुलिस उपायुक्त कल्ली पश्चिम लखनऊ और थानाध्यक्ष सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ को भी भेजी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विनय सिंह ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड महाराजगंज, जौनपुर, धनन्जय सिंह पूर्व सांसद, विनय सिंह सरकारी गनर व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh