Accidental News / दुर्घटना की खबरें

आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हादसा: ट्रक-ट्रेलर-कार टक्कर में 2 की मौत, 5 गंभीर

आजमगढ़। जनपद में रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव के पास एक्सप्रेसवे के 254 किलोमीटर प्वाइंट पर ट्रक, ट्रेलर और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक्सप्रेसवे पर दृश्यता बेहद कम थी। सड़क किनारे पहले से खड़े एक ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर जा टकराया। ट्रेलर के पीछे चल रही कार भी नियंत्रण खो बैठी और ट्रेलर में जा घुसी।
हादसे में ट्रेलर चालक और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर चालक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है, जबकि कार चालक की पहचान बिहार के लखीसराय निवासी 39 वर्षीय पवन कुमार मेहता के रूप में हुई है।
कार में सवार अन्य पांच लोग 37 वर्षीय प्रभात कुमार मेहता, 65 वर्षीय विमला देवी, 45 वर्षीय रमन कुमार, 55 वर्षीय बबिता देवी और 49 वर्षीय रूपा मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार कार सवार सभी लोग बिहार से बरेली जा रहे थे। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया और मामले की जांच में जुट गई 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh