Accidental News / दुर्घटना की खबरें

भीषण सड़क हादसा दो युवकों की दर्दनाक मौत सिर धड़ से अलग ट्रेलर की चपेट में आने के बाद हुआ हादसा

आजमगढ़। रविवार की रात करीब 8:15 बजे गंभीरपुर बाजार में एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना हुई। ठेकमा से आजमगढ़ की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की भयावहता इतनी थी कि दोनों युवकों की गर्दन धड़ से अलग हो गई और सिर के हिस्से लगभग 50 मीटर दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर खून बिखर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही गंभीरपुर चौकी इंचार्ज संदीप दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेज दिया। इसके बाद सड़क पर जाम हटाकर यातायात सुचारू कराया गया।मृतकों में पूर्व प्रधान संतोष यादव पुत्र मुन्ना यादव उम्र 40 वर्ष निवासी सिंघड़ा थाना गंभीरपुर, संदीप यादव पुत्र अमिताभ यादव उम्र 32वर्ष निवासी भगवानपुर थाना बरदह के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रेलर चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh