Accidental News / दुर्घटना की खबरें

ट्रक की टक्कर में बाइक सवार मासूम बच्ची और पिता की मौत, ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार, दवा लेने जा रहे थे जिला मुख्यालय

आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटिला में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता और उनकी छह वर्षीय पुत्री की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब दंपति बच्ची के साथ दवा लेने के लिए जिला मुख्यालय जा रहा था। मृतकों की पहचान मेंहनगर थाना के अहियाई गांव निवासी प्रमोद चौहान (35 वर्ष) और उनकी बेटी सान्वी चौहान (6 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि प्रमोद चौहान अपनी पत्नी सीमा चौहान और बेटी सान्वी के साथ बाइक से जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कोटिला बाजार के आवक मोड़ पर पहुंची, तभी वह एक ट्रक की चपेट में आ गई। दुर्घटना में सान्वी चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रमोद चौहान को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh