Politics News / राजनीतिक समाचार

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत बिगड़ी पटना से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली रेफर

बिहार/पटना। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें गुरुवार देर रात पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा है. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज हो सकता है.
फागू चौहान साल 2019 से बिहार के राज्यपाल हैं. 74 साल के चौहान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1948 में यूपी के आजमगढ़ में हुआ था. यूपी के 17वें विधानसभा चुनाव में वह सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले विधायक थे. घोसी विधानसभा सीट से वे रिकॉर्ड 6 बार विधायक रहे
फागू चौहान बीजेपी के अलावा बसपा, लोक दल समेत अन्य पार्टियों में रह चुके हैं. वे पहली बार 1985 में विधायक बने थे. 1991 में उन्होंने जनता दल से चुनाव लड़ा और जीते. इसके बाद 1996, 2002 और 2007 में भी में भी विधायक बने. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. 2019 में उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh