दीप माला के साथ साहित्यकार का हुआ स्वागत
फरिहा/मुहम्मदपुर, आज़मगढ़ ।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष ख्याति बना चुके अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवा अवार्ड, विश्व संत कबीर अवार्ड से सम्मानित प्रख्यात हिंदी साहित्यकार अभिषेक कुमार को आजमगढ़ जिले के ठेकमा ब्लॉक के उमरिकला ग्राम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें अयोध्या में भारत साहित्य रत्न सम्मान मिलने के बाद गाँव में प्रथम आगमन पर दीप दिखाकर एव माला पहनाकर स्वागत किया। समूह सखी मंजू कश्यप ने बताया कि एक युवा साहित्यकार सुलझी हुई विचारधारा सामाजिक कुरूतियों और असमानताओं के विरूद्ध अपने लेखन कौशल से जनमानस की सुसुप्तावस्था को झिझोंडने की सार्थक कोशिश कर रहे हैं तथा नारी के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए सदैव दिल से तत्पर ऐसे हमारे अभिषेक़ भैया हैं और यह हम समूह दीदियों के सौभाग्य है कि एक ऐसे नेक समूह के अधिकारी हमारे ठेकमा ब्लाक में तैनात हैं।
Leave a comment