Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बाबा साहेब की जयंती पर समिति द्वारा बड़े धूमधाम कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन

अम्बारी आज़मगढ़ : स्थानीय क्षेत्र के मक्खापुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया बाबा साहेब की जयंती बतादें कि, बुद्धयान,संतरविदास, भीमज्योति समिति, खैरुद्दीनपुर/ मक्खापुर, माहुल जिसके संस्थापक योगेंद्र जियालाल यादव के द्वारा संसर्ग में बाबा भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह को बड़े धूम धाम से मनाया गया ।भीमराव आम्बेडकर जिन्हें डॉ० बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम से भी जाना जाता है, बाबा साहेब का जन्मदिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारतरत्न, संविधान निर्माता, समाजशास्त्री,लेखक-चिंतक बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को 'समानता दिवस' और 'ज्ञान दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। अम्बेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। अम्बेडकर की पहली जयंती सदाशिव रणपिसे इन्होंने 14 अप्रेल 1928 में पुणे शहर में मनाई थी। रणपिसे अम्बेडकर के अनुयायी थे। उन्होंने अम्बेडकर जयंती की प्रथा शुरू की । अम्बेडकर जयन्ती के इस अवसर पर सम्पूर्ण ग्राम वासी सहित गीता यादव, अजीत यादव,लल्लन यादव सहित ग्राम प्रधान पद के तमाम प्रत्याशी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh