एयरटेल पेमेंट बैंक ने वितीय साक्षरता अभियान का किया आयोजन : अम्बारी
अम्बारी ( आजमगढ़ ) फूलपुर के अम्बारी कम्पोजिट विद्यालय में नावार्ड के द्वारा पोषित एयरटेल पेमेन्ट बैंक के माध्यम से लोगो को वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम अभियान के तहत लोगो जागरूक किया गया । इस दौरान समूह की महिलाओं एवं बच्चों को धन संग्रह एवं खर्च के वारे में बताया गया ।
मुख्य अतिथि डी डी एम नावार्ड ( जिला विकास प्रबन्धक ) ने कहा कि अम्बारी कम्पोजिट विद्यालय परिसर में पहले से संचालित अम्बारी बैंक आफ चिल्ड्रेन को ध्यान में रखते इस बैंक को एयर टेल पेमेन्ट बैंक से जोड़कर और प्रगति शील बनाया जा रहा है । जिससे अभिभावकों एवं बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सरकारी सब्सिडी का पैसा उनके खाते भेजे जाएगा । उसी उद्देश्य को लेकर लोगो मे वित्तीय साक्षरता जागरूकता के तहत बचत एवं खर्च को ध्यान रखते हुए लोगो को जागरूक किया जा रहा है । एयरटेल पेमेन्ट बैंक के डी सी एयरटेल सलभ पाण्डेय ने कहा कि नावार्ड द्वारा पोषित एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा के द्वारा यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । धन साक्षरता अभियान के तहत लोगो को सामाजिक सुरक्षा योजना के प्रति लोगो लाभान्वित करना हमारी आपकी प्राथमिकता है ।
इस अवसर पर सुमन सिंह , आरती , दिनेश यादव , राजेश यादव , पारश नाथ यादव , भारद्वाज सिंह यादव , मुलायम यादव आदि लोग रहे । अध्यक्षता बीरेन्द्र यादव एवं संचालन राजेश यादव ने किया ।
Leave a comment