Education world / शिक्षा जगत

मजदूर का बेटा विधि विषय में डॉ की उपाधि प्राप्त कर चौबेपुर क्षेत्र नाम किया रोशन

वाराणसी। डॉ संदीप कुमार पुत्र रामकरन भगत  निवासी ग्राम चांदपुर (हनुमानपुर) को काशी हिंदू विश्वविद्यालय से विधि विषय में पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई । इन्होंने जिला वाराणसी के थाना चौबेपुर  क्षेत्र में  विधि विषय में पी एच0 डी. प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं। ये बचपन से ही शिक्षा के प्रति बहुत समर्पित रहे हैं जिन्होंने हाइस्कूल के बाद से ही पढ़ाई के साथ साथ पढ़ाना शुरू कर दिया था औऱ इण्टर के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ही बी ए ऑनर्स राजनीति विज्ञान, एल एल0 बी ऑनर्स, एल एल0एम, पी एच डी की डिग्री हासिल की,औऱ यूजीसी नेट जे आर एफ़ (नई दिल्ली) से हाशिल किया। ये अपने क्षेत्र के छात्रों की बहुत ही मदद करते रहे हैं और उनको बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़ाई के लिये प्रेरित करते रहे हैं।    
इन्होंने अपनी शिक्षा के लिए अपने माता पिता अपने शोध कार्य गुरु मुकेश कुमार मालवीय सर् ,भाइयों में संजय,प्रदीप, मामा रामदुलार औऱ अपने मित्रों रवि कुमार, शैलेंद्रकुमार एवं विकास श्रीवास्तव को श्रेय देते हैंक्योंकि इनके बिना सहयोग एवं आशीर्वाद के यह सफलता  प्राप्त करना असंभव सा था। ये भगवान बुद्ध, कबीर, रविदास जी औऱ डॉ भीमराव आंबेडकर जी,पंडित मदन मोहन मालवीय जी ,औऱ अपने गुरु प्रोफेसर मुकेश कुमार मालवीय जी सर को अपना आदर्श मानते हैं और आगे आने वाली पीढ़ियों को विधि की शिक्षा को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में विधि को एक अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करने के लिए प्रयासरत हैं जिसके लिए वे पोस्ट डॉक्टरेट करना चाहते हैं जिसके माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुचा सके  औऱ विधि विषय को आने वाली पीढ़ी एक स्वर्णिम भविष्य के रूप में चुनाव कर सके औऱ एक कुशल न्यायधीश बनकर देश में न्यायालयो में लंबित करोङो प्रकरणों को समाप्त कर लोंगो तक न्याय पहुंचा सके। डॉ संदीप कुमार वर्तमान में आई ए एम आर लॉ कॉलेज  ग़ाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश में अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh