Education world / शिक्षा जगत

व्यावसायिक संगठन और प्रबंधन अवधारणा से ही गुणवत्ता संभव : संदीप वर्मा


स्काईड़ा इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का उत्पादन इकाई का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध विभाग के बी.बी.ए. के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण के तहत गुरुवार को छात्रों ने ग्रेटर नॉएडा स्थित स्काईड़ा इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का उत्पादन इकाई का भ्रमण किया l यह कंपनी अनेक प्रकार की बिजली एवं औद्योगिक तार, पी.वी.सी. कंडइट पाइप्स,  स्विच गियर्स,  पंखा,  सबमर्सिबल पंप्स एवं इंजीनियरिंग और औद्योगिक बिजली उपकरण का निर्माण करती है l

छात्रों को सम्बोधित करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रदीप शर्मा और निदेशक संदीप वर्मा ने छात्रों को कंपनी के उत्पाद को उत्कृष्ट बनाने की कई महत्वपूर्ण जानकारी दी l बिजली के तार के उत्पादन और और सेवाओं के निर्माण में व्यावसायिक संगठन और प्रबंधन अवधारणाओं को लागू करने के बारे में विस्तार से बताया l

 इसके उपरांत विपणन द्वारा इन्हें बाजार में लाने की रणनीति भी साझा किया l संदीप वर्मा ने उत्पादन का गुणवत्ता बढ़ाने में  सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन, जस्ट इन टाइम, सूची प्रबंधन, कैजेन, बेंचमार्किंग आदि तकनीक का प्रासंगिकता पर विशेष प्रकाश डाला l बिजली की तार की मैन्युफैक्चरिंग की अलग-अलग प्रक्रिया एवं कंपनी के अनेक इकाइयों की कार्य   पद्धति के बारे में छात्रों को स्काईड़ा कंपनी के वरिष्ठ अभियंता अमन मिश्रा द्वारा समझाया गया l उन्होंने तार की सफाई, बिजली द्वारा धातू चढ़ाना, तारों को ठंडा करना आदि गलवानाइजिंग एवं क्वेचिंग प्रक्रिया से गुजरने के बाद तारो को मोड़ कर पैकेजिंग  कराने की जानकारी  दी l

 व्यवसाय प्रबंध विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुराद अली ने कहा की सैद्धांतिक शिक्षा को ऐसे इकाई की भ्रमण से प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ावा मिलता हैँ l उन्होंने आशा जताई की आगामी वर्षो में विश्वविद्यालय के प्रबंधन व्यवसाय के विद्यार्थियों को स्काईड़ा कंपनी में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण करने का अवसर मिलेगा l  विभाग के शिक्षक मोहित सिंह भटिआ ने प्रदीप वर्मा को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया एवं धन्यवाद ज्ञापन समरीन तबस्सुम ने दिया l


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh