Crime News / आपराधिक ख़बरे

राजीव तलवार पर सोशल मीडिया पर अधिकारियों को गाली देने,रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज


आजमगढ़। सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चित राजीव तलवार के  खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।

 आरोप है कि राजीव तलवार सोशल मीडिया पर अधिकारियों को गाली दे रहा है। राजनैतिक दलों पर अभद्र टिप्पड़ी कर रहा है। इतना ही नही रंगदारी की भी मांगने का आरोप है। जिसे संज्ञान में लेकर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय ने राजीव पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। 

शहर कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमें में राजीव तलवार को नामजद किया गया है। इतना ही नहीं राजनैतिक दलों सपा, भाजपा व कांग्रेस पर भी अभद्र टिप्पणी कर रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से एक-एक हजार रुपये गुंडा टैक्स/ रंगदारी भी मांग रहा है।

 शहर कोतवाल की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि अभी मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

 इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। विदित हो कि राजेश तलवार ने लोकसभा चुनाव के लिए बतौर निर्दलीय नामांकन भी दाखिल किया था, जो रद्द हो गया। वहीं पूर्व में भी वह लोकसभा, विधान सभा व नगर पालिका का भी चुनाव लड़ चुका है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh