Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विसर्जन जुलूस के दौरान दरोगा और सिपाही को कार ने कुचला,दोनो की हालत गम्भीर, कार सहित चालक को ग्रामीणो ने पकड़ा

वाराणसी। वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र के बाराडीह गांव के पास मूर्ति विसर्जन के दौरान अनियंत्रित कार ने दरोगा और सिपाही को कुचल दिया। घायल दरोगा और सिपाही को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने कार सहित चालक को पकड़कर कपसेठी पुलिस को सौंप दिया।
बता दें कि कपसेठी थाना अंतर्गत बाराडीह के पास दोपहर में मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकला हुआ था। थाने के दरोगा अतुल कुमार सिंह और कांस्टेबल जय प्रकाश पाल ड्यूटी पर तैनात थे। बाबतपुर-कछवा मार्ग पर निकले जुलूस को नियंत्रित करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने दारोगा और सिपाही को रौंद दिया। दरोगा और सिपाही को सेवापुरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
हादसे के दौरान कार लेकर भाग रहे जौनपुर नेवढ़िया निवासी चालक शिवनारायण को ग्रामीणों ने पकड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया। कपसेठी पुलिस के अनुसार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने संबंधित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh