Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य दीपावली पर अधीनस्थों ने नहीं लिए किसी प्रकार का कोई गिफ्ट

प्रतापगढ़:- अर्थवादी और भ्रष्टाचारी युग में ऐसे नेक और जिंदादिल पुलिस अधिकारियों को होनी चाहिए भूरि-भूरि प्रसंशा।

दीपावली के शुभ अवसर पर प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की ईमानदारी देख व सुनकर उनका कायल हूँ। उन्हें बारंबार प्रणाम करता हूँ। क्योंकि उन्होंने दीपावली पर अधीनस्थों से एक अदद गिफ्ट तक नहीं लिया। इसके पहले कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत के साथ होली पड़ी थी। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के दरबार में सभी तरह के गिफ्टों की भरमार थी। परन्तु कल दीपावली के शुभ अवसर पर अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अपने कर्तब्यों के प्रति वफादारी से तटस्थता के साथ निर्वहन करने की विशेष हिदायत दिया। साथ ही सख्त निर्देश दिया गया था कि थानेदार/इंचार्ज आवश्यकता हो तभी मुख्यालय पर नजर आएं। जनता दीपोत्सव को मनाए और पुलिस अपनी ड्यूटी मुश्तैदी से करे। क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते रहें। पुलिस अधीक्षक के इस फैसले की चर्चा खाकी से होते हुए प्रबुद्ध वर्ग के साथ-साथ जनमानस में भी हो रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh