International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

1800 किलोमीटर की दूरी पर बनाया निशाना,ईरान ने दिखाई मिसाइल की ताक़त


देश दुनिया : आज सुबह बैलेस्टिक मिसाइल फ़ायर किया गया जिसने काल्पनिक दुश्मन के लक्ष्य को पूरी सफलता से भेद दिया
दूर तक मार करने वाले ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल ने 1800 किलोमीटर की दूरी से उत्तरी हिंद महासागर में अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया।
समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार पयाम्बरे आज़म-15 परीक्षण के दूसरे और अंतिम चरण में आज सुबह एक बैलेस्टिक मिसाइल फायर किया गया जो काल्पनिक दुश्मन के लक्ष्य को पूरी सफलता से भेद दिया।
ज्ञात रहे कि पयाम्बरे आज़म-15 ईरान के सिपाहे पासदारान का वार्षिक परीक्षण है और इसका पहला चरण कल पूरी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ था। इस अवसर पर ईरान की बैलेस्टिक मिसाइलों और ड्रोन विमानों का परीक्षण किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh